Madhya Pradesh

पीएमओ का सलाहकार बताकर IG DIG पर रौब झाड़ता था बुजुर्ग, निकला ठग

कहा जाता है कि जैसे-जैसे उम्र बढती जाती है. वैसे-वैसे व्यक्ति का दिमाग कम होने लगता है. लेकिन इस बुजुर्ग के साथ इसका विपरीत हुआ. इतना विपरीत कि वह अपने आप को प्रधानमंत्री कार्यालय का सलाहकार बताकर ठगने लगा. उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को पीएमओ का सलाहकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताता था. इतना ही नहीं इस ठग ने उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और संभागायुक्त के कार्यालय पहुंचकर रौब झाड़ना शुरू कर दिया.

मंत्रियों की मांग रहा था जानकारी

दरअसल, यह ठग बुजुर्ग था ऐसे में लोगों को इस पर शक नहीं होता था. ठग पुलिस ऑफिस पहुंचकर मंत्रियों और जिले के पुलिस अधिकारियों की गोपनीय जानकारी मांग रहा था. लेकिन पुलिस को ठग की बॉडी लैंग्वेज व भाषा के आधार पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसका ऑफिशियल आईडी कार्ड मांगा. लेकिन ठग आईडी कार्ड नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जब ठग से पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

पुलिस विभाग में भेजा था फर्जी मेल

ठग ने एक दिन पहले फर्जी ई मेल कर वरिष्ठ अधिकारियों से अपने को सीवीसी का सदस्य बताकर जानकरी भी मांगी थी. इस बात का खुलासा ठग का मोबाइल चेक करने पर पता चला, पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ठग की उम्र 65 साल है जो दुग्ध संघ उज्जैन से सेवा निवृत्त है जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


उज्जैन पुलिस ने बताया कि जब ठग अपना आईडी कार्ड नहीं दे पाया तब एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह को इस पूरे मामले की सूचना दी गई. उनको बताया गया कि एक बुजुर्ग शख्स आया है जो खुद को पीएमओ का सलाहकार बता रहा है लेकिन उस पर शक भी हो रहा है. जिसके बाद माधवनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जब ठग से बारीकी से पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

उज्जैन का ही रहने वाला है बुजुर्ग ठग

बुजुर्ग ठग उज्जैन का ही रहने वाला है. जिसका नाम प्रमोद मेहता है जो उज्जैन के ऋषिनगर क्षेत्र में रहता है. पुलिस ने बताया कि वह हाल ही में दुग्ध संघ विभाग से रिटायर हुआ है, उसने यह सब काम खुद को फेमस करने की वजह से किया है. फिलहाल पुलिस बुजुर्ग ठग से पूछताछ में जुटी है.