Madhya Pradesh

मालकिन की अंतिम यात्रा में मुक्तिधाम तक पहुंचा कुत्ता

भोपाल : एक कुत्ता शुक्रवार को शहर के मुक्तिधाम में एक बुजुर्ग महिला के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के दौरान देखने को मिला। यहां पर एक पालतू कुत्ता अपनी मालकिन की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक वाहन में उनके पास बैठकर आया।

शहर के टीलाखेड़ी निवासी 92 साल की बुजुर्ग पार्वती देवी की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर से शव वाहन से मुक्तिधाम लाया गया। बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा में परिजन के साथ एक पालतू कुत्ता भी मुक्तिधाम पहुंचा। यह कुत्ता इसी बुजुर्ग महिला की परवरिश में बचपन से ही पला था। मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी बुजुर्ग मां पार्वती ही इस पालतू कुत्ते को दोनों समय का खाना खिलाती थी। बेटे ने बताया कि उसकी मां से इस पालतू कुत्ते को काफी लगाव था।

अंत तक शव के पास मायूस बैठा रहा कुत्ता

पालतू कुत्ता बुजुर्ग महिला के शव के साथ वाहन में बैठकर जहां मुक्तिधाम तक पहुंचा, वहीं अंतिम संस्कार होने तक शव के आसपास ही बैठा रहा। यही नहीं मुक्तिधाम में शव के पास बैठकर यह कुत्ता पूरे समय भौंक कर अपना दुख भी जताता रहा।

अंतिम यात्रा में शव के साथ बैठकर आया

समाजसेवी एवं अंतिम यात्रा वाहन सेवा के संचालक विकास पचौरी ने बताया कि यह पालतू कुत्ता उक्त बुजुर्ग महिला के टीला खेड़ी स्थित घर से अंतिम यात्रा शुरू होने के दौरान वाहन में जबरदस्ती बैठ गया था। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होने तक वह मायूसी की हालत में मृतक महिला के शव के आसपास ही बैठा रहा।