मंकीपॉक्स से संदिग्ध मरीज की मृत्यु से हड़कंप, कारणों की जांच की जाएगी, स्वास्थ मंत्री ने कहा !
तिरुवनंतपुरम: केरल में मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज की मौत (suspected patient of monkeypox in Kerala) के मामले में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने कहा कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जाएगी. बता दें कि युवक हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा था और एक दिन पहले उसकी कथित तौर पर मंकी पॉक्स से मौत (allegedly died of monkeypox) हो गई.
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को कहा कि उनके सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई अन्य बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य समस्या नहीं थी. स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत के कारणों की जांच कर रहा है.
जॉर्ज ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि 21 जुलाई को यूएई से आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में देरी क्यों हुई. मंत्री ने मीडिया से कहा, ‘यह विशेष प्रकार का मंकीपॉक्स उच्च स्तर तक संक्रामक नहीं है, कोविड-19 की तरह नहीं फैलता है.
इसकी तुलना में इस प्रकार के मंकीपॉक्स से मृत्यु दर कम है. इसलिए, हम जांच करेंगे कि इस विशेष मामले में 22 वर्षीय की मृत्यु क्यों हुई, क्योंकि उसे कोई अन्य बीमारी या स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंकीपॉक्स फैलने के बाद से इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य देशों से विशिष्ट प्रकार की बीमारी पर कोई अध्ययन उपलब्ध नहीं है, जहां बीमारी का पता चला है और इसलिए केरल इस पर एक अध्ययन कर रहा है. 22 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर मंकीपॉक्स से मौत हो गई.