दलित युवक को दोस्ती पड़ी महंगी, परिजनों ने जूते की माला पहना थूक चटवाया
अपने से उच्च जाति की लड़की से दोस्ती रखना जबलपुर के एक युवक को भारी पड़ गया. अपने परिवार की युवती की एक दलित युवक से दोस्ती का पता चलने पर परिजनों ने दलित युवक और उसके दोस्त के साथ मारपीट की. दोनों को जूते का माला पहनाकर थूक भी चटवाया. इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंचने के बाद युवती के पिता सहित चार आरोपियों को एसटी एससी एक्ट में जेल भेज दिया गया है.
यह घटना जबलपुर के दामन खरिया गांव में 22 मई को हुई थी जिसकी खबर अब हुई. 19 वर्षीय युवती के पास से परिजनों को मोबाइल फोन मिला था. चूंकि युवती को घर के बाहर जाने की इजाज़त नहीं थी, इसलिए उसके दोस्त राजकुमार डहरिया ने युवती को बात करने के लिए मोबाइल फोन उपहार में दिया था. लेकिन जैसे ही परिजनों को युवती की एक दलित युवक के साथ दोस्ती की बात पता चली, युवती के परिजनों ने दलित युवक को मज़ा चखाने की ठान ली.
युवती के परिजन दलित युवक राजकुमार डहरिया और उसके दोस्त को जबरदस्ती अपने साथ ले आए. इसके बाद परिजनों ने दोनों के सिर के बाल काट दिए. युवती के परिजनों ने दोनों दलित युवकों को जूते की माला पहनाकर पूरे गांव के चक्कर लगवा दिए और इसके साथ ही दोनों को थूक भी चटवाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया. युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को पुलिस में शिकायत न करने की भी चेतावनी दी थी.