Madhya Pradesh

जानवरों से खेत बचाने के लिए तार फेंसिंग में छोड़ा करंट, किसान की चपेट में आने से मौत

भिंड। नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रुरन का हार में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे की है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।


दरअसल पूरन सिंह (40) पुत्र बाबू सिंह राजावत निवासी रुरन का हार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे अपने घर से खेत पर सरसों की फसल देखने गए थे। तभी उनके पड़ोस से ननकी उर्फ अनिल पुत्र अजब सिंह राजावत के खेत लगे हुए हैं। ननकी ने अपने खेतों की जानवरों से सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग करा रखी है। पूरन सिंह के भतीजे दीप सिंह राजावत ने बताया कि ननकी ने इस तार फेंसिंग में बिजली का करंट छोड़ रखा था।


सुबह करीब 8 बजे जब उनके चाचा तार फेंसिंग के पास पहुंचे तो वे करंट की चपेट में आ गए, जिससे वे मूर्छित होकर वहीं गिर पड़े। घर वालों को जब सूचना मिली तो आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रीती, 17 वर्षीय बेटी सविता और 14 वर्षीय प्रिया और मां वेदी को छोड़ गया है। यह सभी का इस हादसे से बेसुध हैं।