निगम नहीं सुन रहा था शिकायत, मोनू गुर्जर ने कराया समाधान
वार्ड 46 में जगह-जगह चेम्बर के ढक्कन खुले रहते थे. जोकि किसी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते थे. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की. लेकिन वहां किसी ने ध्यान नहीं दिया.
इसके बाद क्षेत्र की जनता ने यह बात समाज सेवक मोनू गुर्जर तक पहुंचाई. जिसके बाद इन्होंने अपने स्तर से निगम में अधिकारियों से शिकायत की. नतीजा यह हुआ कि अब इन चेम्बरों के ढक्कनों को बदलने व उनके सुधार का काम चल रहा है.
मोनू गुर्जर ने ग्वालियर खबर से बात करते हुए बताया कि यह मेरा वार्ड है. मेरा वार्ड मेरा अपना घर. यहां के लोग मेरे परिवार की तरह हैं. इस नाते यहां सारी समस्याएं मेरी हो जाती हैं. मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी है. इसी नाते मैंने यह काम कराया है.