निगमायुक्त ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण , दिया पशु डेयरियों को तत्काल हटाने का निर्देश
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने वार्ड 14 स्थित रमटापुरा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में स्थित पशु डेयरियों को तत्काल नोटिस देकर हटाने के निर्देश मुख्य समनव्यक अधिकारी श्री सुशील कटारे को दिये। इसके साथ ही शौचालयों की साफ-सफाई देखी और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके बाद मुरार क्षेत्र में एंव उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अवैध रूप से संचालित हो रही पशु डेयरियों का तत्काल हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
निगमायुक्त श्री वर्मा ने मुरार क्षेत्र में काल्पीब्रिज का निरीक्षण किया तथा काल्पीब्रिज में बह रहे पानी को तत्काल बंद कराने के निर्देश अधीक्षण यंत्री श्री आरएलएस मौर्य एवं कार्यपालन यंत्री श्री अनमोल कोचर को दिये। इसके बाद नदी पार टाल स्थित अमृत योजना के तहत सीवर का कनेक्शन बिजली विभाग से रह गया है, जिसे तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री देवीसिंह राठौर को दिये।
इसके बाद शहीद गेट पुल पर नाले में सीवर का पानी आ रहा है, उसको बंद करने के लिए निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री अनमोल कोचर को दिये तथा उन्होने कहा कि कल पुनः वह इस क्षेत्र का निरीक्षण करेगें।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री वर्मा के साथ अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, मुख्य समन्वयक अधिकारी श्री सुशील कटारे ,नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्री केशव सिंह चैहान, वार्ड मॉनिटर श्री अशोक गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।