‘बचपन का प्यार’ गाने वाला बच्चा अब बादशाह के साथ गायेगा गाना
आपने ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ जरुर सुना होगा. यह गाना सहदेव दिरदो ने सोशल गया था. यह गाना तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था. उसके बाद से आदिवासी बालक सहदेव दिरदो न केवल देश में करोड़ों लोगों की दिलचस्पी बन गए हैं, बल्कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह के साथ वो गाना भी गाएंगे. सहदेव को बादशाह ने चंड़ीगढ़ बुलाया है. उन्होंने उनके पिता और उनके लिए रायपुर से चंड़ीगढ़ तक के लिए फ्लाईट के टिकट की व्यवस्था की है.
दरअसल, दो साल पहले सुकमा जिले के छोटे से बीहड़ गांव उरमापाल के सहदेव दिरदो ने अपने शिक्षक संतोष से बादशाह का यह गाना मोबाइल पर देखा और सुना था. उन्होंने उस गाने की शुरुआती पंक्तियां अपने स्कूल में जिस अंदाज में गाई तो उसके शिक्षक को बेहद पसंद आई. उन्होंने इसका वीडियो बनाकर अपने करीबियों को भेजा. यह वीडियो खूब वायरल हुआ.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ गाना
अभी भी यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इन दिनों तेजी से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह- तरह से इंस्टाग्राम रील्स भी बना रहे हैं. कुछ दिनों पहले यूट्यूबर पिंटू साहू और पिंटू मानिकपुरी ने इस बच्चे को ढूंढ निकाला था.
हाल में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने सहदेव के गाने को जब सोशल मीडिया पर भेजा तो उनके एक फैन यू ट्यूबर पिंटू मानिकपुरी ने उस पर लिखा कि सर मैं इस बच्चे जानता हूं. इसके बाद बादशाह ने कहा कि आप मेरी उससे बात कराइए. मैं उसे ढूंढ रहा हूं.
बादशाह ने दो दिन पहले उससे तुरंत बात की. साथ ही कहा कि वह उसके साथ एक गाना बनाना चाहते हैं. इसे लेकर चंड़ीगढ़ पहुंचिए. उन्होंने सारी व्यवस्था भी कर दी. आज सहदेव फ्लाईट से चंडीगढ़ रवाना हुआ.
उनके पिता बमुश्किल हिंदी बोल पाते हैं. वह गोंडी ही बोल और समझ पाते हैं. बड़ी मुश्किल से उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब लोग उनके बेटे को बचपन के प्यार वाले भईया के नाम से जानते हैं. सहदेव से जब पूछा कि आप बादशाह से मिलने के बाद क्या कहोगे तो उसने कहा कि थैंक्यू,धन्यवाद बोलूंगा. क्यों कहने पर उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्होंने मेरे गाने को मेरे को इतना पसंद किया प्यार दिया.