BhopalBy-electionMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री बोले- अब हर भाषण से पहले घुटनों पर बैठकर प्रणाम करूंगा

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान दो दिन पहले मंदसौर के सुवासरा में घुटनों पर बैठकर प्रणाम करने के मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मैं हर भाषण से पहले घुटने पर बैठकर जनता को प्रणाम करूंगा। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और जनता मेरी भगवान।
शिवराज ने आगे कहा- कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया, तो विकास की बात कैसे करेंगे। मैं सिर्फ नारियल लेकर चलता नहीं हूं। उसे फोड़ता हूं, ताकि लोगों के विकास के कार्य शुरू हो सकें। यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को गांव में उनके मकान के मालिकाना हक देने के कार्यक्रम के दौरान कही। वे इसमें ऑनलाइन शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने रविवार को देश के साथ ही प्रदेश के सीहोर, हरदा और डिंडोरी के ग्रामीणों को उनके मकान के कागजात दिलवाए।

एक दिन पहले कमलनाथ ने टिप्पणी की थी
शिवराज की यह प्रतिक्रिया एक दिन पहले कमलनाथ के उनके फोटो को लेकर टिप्पणी करने के बाद आई है। कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा था कि अगर नेताओं के लिए जनहित सर्वोपरि हो, तो उन्हें घुटने टेकने की जरूरत नहीं पड़ती है। कमलनाथ ने लिखा था कि यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्जबाग ना दिखाएं, झूठी घोषणाएं ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़ें, जनता से किए अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करें तो उन्हें घुटनों के बल नहीं बैठना पड़ेगा।