दुल्हन की मेहंदी भी कर रही है किसान आंदोलन का समर्थन
दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर देश के लाखों किसान मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, तो उनके समर्थन भी नए-नए ढंग से अन्नदाता का हौसला बढ़ाने में जुटे हैं. इसके लिए लोग नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बीते एक महीने के दौरान कहीं शादी की मेहंदी में किसान आंदोलन की झलक देखने को मिली, तो कहीं दूल्हे ने किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों का झंडा लेकर बारात निकाली. पंजाब के एक किसान ने अपनी महंगी लक्जरी गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर की सवारी की और किसानों का समर्थन अपने अंदाज में किया.
हाल ही में किसान नेता केदार शंकर सिरोही ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दुल्हन के हाथ की मेहंदी में किसान आंदोलन आ गया है’. अब सरकार और सरोकार रखने वाले किसानों की बात मानना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने एक हाथ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें मेहंदी से लिखा है ‘सपोर्ट इंडियन फार्मर’. स्लोगन के साथ ही उस हाथ पर मेहंदी से आंदोलनरत किसान को बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है. वहीं खेतों को दिखाते हुए फसल की डिजाइन भी खूबसूरत नजर आ रही है.
पंजाब के मुक्तसर साहिब में एक दूल्हे ने अपने हाथ पर मेहंदी से किसान एकता जिंदाबाद लिखवाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया था. इतना ही नहीं बारात में जाने वाली गाड़ियों पर भी किसान यूनियन के झंडे लगवाए गए थे. दूल्हा किसान आंदोलन का समर्थक है। ऐसे में उसने अपनी शादी और आंदोलन दोनों को यादगार बनाने के लिए मेहंदी से किसान आंदोलन का समर्थन किया.
पंजाब के ही भवानीगढ़ हलके के एक गांव की शादी में किसान आंदोलन का रंग देखने को मिला. यहां अनोखी बारात निकली जिसमें दूल्हा समेत सभी बाराती किसान यूनियन का झंडा लेकर शादी में पहुंचे. बारातियों का कहना था कि किसान आंदोलन का असर पूरे देश में हो रहा है. पंजाब के किसान इस आंदलोन में तन मन से शामिल हैं. हम किसान अपने हक की लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ेंगे.