शव को जिन्दा करने के लिये पेड़ से उल्टा लटकाया गया
गुना में मृतक युवक के शव को पेड़ से उल्टा लटकाए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हिंदी के एक प्रमुख अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में लगभग 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों के खिलाती आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
सोमवार को गुना ज़िले के जोगीपुरा गांव में 37 वर्षीय भंवरलाल की नदी में डूबने के कारण मौत हो गई थी. भंवरलाल के डूबने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी. गोताखोरों की मदद से भंवरलाल के शव को नदी के बाहर निकाला गया.
शव को बाहर निकाले जाने के बाद किसी व्यक्ति ने यह सुझाव दिया कि अगर भंवरलाल के शरीर को पेड़ से उल्टा लटकाया जाए, तो उसके शरीर से सारा पानी निकल जाएगा। जिसके बाद उसे जिंदा किया जा सकता है. इसके बाद ग्रामीणों ने भंवरलाल को जिंदा करने की आस में शव को करीब पंद्रह मिनट तक उल्टा लटकाए रखा. लेकिन ग्रामीणों की सारी उम्मीद जवाब दे गई. पुलिस ने इसी मामले में लगभग 150 लोगों के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है.