InternationalNational

आज ही के दिन हुआ था अमेरिकी इतिहास सबसे बड़ा आतंकी हमला, जानिए क्या बोले अमेरिका के राष्ट्रपति

वॉशिगटन। अमेरिका में आज ही के दिन आतंकियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका पर हमला किया था। राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को 9/11 की 20वीं बरसी पर वीडियो संदेश जारी किया। 11 सितंबर 2001 को अमेरिकी इतिहास के सबसे घातक आतंकवादी हमले में 2,977 लोग मारे गए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में कहा कि 11 सितंबर 2009 के 20 साल बाद हम 2,977 लोगों को याद करते हैं, जिन्हें हमने खो दिया और उन लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने जोखिम उठाया और अपनी जान दे दी। जैसा हमने आने वाले दिनों में देखा कि एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यह वही है जो हमें बनाता है कि हम कौन है और हम इसे नहीं भूल सकते।

बाइडेन ने व्हाइट हाउस से छह मिनट के संदेश में कहा, यह मेरे लिए 11 सितंबर की मुख्य शिक्षा है कि हमारी सबसे कमजोर स्थिति में भी जो चीज हमें मानव बनाती है, अमेरिका की आत्मा के लिए लड़ाई में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

इससे पहले, व्हाइट हाउस ने सूचित किया कि बाइडेन और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन 9/11 के आतंकी हमलों की 20वीं बरसी पर न्यूयॉर्क, पेनसिल्वेनिया और वर्जीनिया की यात्रा करेंगे।