Madhya Pradesh

नगर निगम की महिला कर्मचारी की हत्या में आरोपी को भेजा जेल

खंडवा: महिला लिपिक रजनी मासरे की हत्या के मामले में आरोपित कपिल शाह को बुधवार को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिए कपिल को दो दिन की रिमांड पर लिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा अब चालान पेश करने की तैयारी की जा रही है ताकि आरोपित को जल्द सजा मिल सके।नगर निगम कर्मचारी रजनी मासरे की हत्या करने वाले आरोपित कपिल पुत्र प्रहलाद शाह निवासी बुरहानुपर को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड के पहले दिन उसे बुरहानपुर ले जाकर कपड़े जब्त किए। इसके साथ ही घटनास्थल भी ले जाया गया। हत्या से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाने के बाद उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपित कपिल को जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस अब चालान डायरी पेश करने की तैयारी में लग गई है। इसके लिए सभी साक्ष्यों को सील पैक किया जा रहा है। इससे की आरोपित को इस मामले में कड़ी सजा हो सके।यह है मामलारामनगर में किराये के मकान में रहने वाली नगर निगम में पदस्थ महिला कर्मचारी रजनी मासरे की शुक्रवार को आरोपित कपिल ने बेहरमी से चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद रजनी के शव को घर के अंदर पानी की टंकी फेंक दिया था। शनिवार को दोपहर में कोतवाली पुलिस को रजनी का शव टंकी में मिला था। इस मामले में अज्ञात आरोपित पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। रविवार को आरोपित कपिल शाह को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में यह बात सामने आई थी कपिल ने एक तरफा प्यार के चलते रजनी की हत्या कर दी थी। विदित हो कि रजनी की सगाई होने वाले थी। इससे आरोपित गुस्से में था।