BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

जेल में बंद आरोपी को बीजेपी ने बना दिया अनुसूचित जाति मोर्चा में पदाधिकारी

भारतीय जनता पार्टी में आज अपराधियों को पदाधिकारी बनाने के दौर चल पड़ा है. अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश भाजपा में एक अपराधी को पदाधिकारी बनाया गया था. जिसके बाद अब इस चलन को मध्य प्रदेश में बढ़ाया गया है. दरअसल अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में राकेश जखोदिया के नाम आया है. 15 अगस्त को आई सूची में यह नाम शामिल है. राकेश वर्तमान में सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में बंद है. भाजपा के जिले के पदाधिकारियों से जब इस नाम को लेकर बात की गई तो वे बचते नजर आए.

बीजेपी को पता ही नहीं

बीजेपी महानगर अध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि पता करके ही बता सकूंगा. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष व हाल ही में प्रदेश महामंत्री बनाए गए धर्मेन्द्र आर्य का कहना है कि राकेश जखोदिया को वह नहीं जानते. यह नाम गलती या टाइपिंग मिस्टेक से जुड़ गया है. नाम को लेकर वह भोपाल पहुंच गए हैं. भोपाल में नाम बदलने के प्रयास जारी है, क्योंकि यह नाम बहुत किरकिरी जो करा रहा है.

प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया गया

मध्यप्रदेश में 3 दिन पहले बीजेपी  की अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची चर्चा का विषय बनी हुई है. 15 अगस्त को अजा मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष के कार्यालय से जारी सूची में ग्वालियर के राकेश जखोदिया को प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया गया है.

सेंट्रल जेल में बंद है राकेश

यह विवादित नाम ही भाजपा के लिए अब सिरदर्द बन गया है. राकेश जखोदिया कभी कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन अब भाजपा की सूची में दिख रहे हैं. वह हत्या के मामले में आरोपी है. अभी सेन्ट्रल जेल में सजा बंद हैं. ऐसे व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनित कर प्रदेश नेतृत्व ने खुद आफत मोल ले ली है.

कौन है राकेश जखोदिया?


थाटीपुर स्थित अशोक कॉलोनी निवासी राकेश जखोदिया और उसके बेटे विक्की जखोदिया ने अप्रैल 2021 में अशोक कॉलोनी निवासी बंटी उर्फ संदीप जाटव पुत्र भूमिजीत सिंह जाटव की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में राकेश पर इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, तभी से वह हत्या के मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद है.