Gwalior news

थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण अब छह चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

ग्वालियर: सालों से लंबित चल रहे थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण योजना को लेकर एक बार फिर कवायद शुरु की जा रही है. इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग अब पांच की जगह छह चरणों में पूरा करने की है. एमपी हाउसिंग बोर्ड के अफसरों ने प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर लिया है, जो कि तकरीबन पहले जैसा ही है. प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम के साथ बैठक रखी गई है जिसमें संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की आपत्ति के बाद से इस प्रोजेक्ट पर ब्रेक लगा हुआ था. उनकी आपत्ति थी कि प्रोजेक्ट के नाम पर निजी बिल्डरों को बेशकीमती जमीन बेची जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए चार बार टेंडर किए जा चुके हैं, लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई. अब इस बार प्रोजेक्ट के फाइनल होते ही नए सिरे से टेंडर निकाले जाएंगे.

ज्ञात रहे कि योजना में थाटीपुर के बैरक क्वार्टरों को तोड़कर 798 सरकारी आवास बनाए जाने हैं. थाटीपुर के सरकारी हाईस्कूल एवं सरकारी दफ्तर ब्लॉक बनाए जाएंगे. मानसिंह चौराहे से गांधी रोड, थाटीपुर होते हुए बारादरी चौराहे तक की सडक का विकास किया जाएगा. इन कार्यों की प्रस्तावित लागत 229.48 करोड रुपये है. 198 करोड रुपये की लागत इंटर स्टेट बस टर्मिनल, प्रशासनिक भवन, एयरपोर्ट से वीआइपी सर्किट हाउस तक वीआइपी रोड, शहर के विभिन्न मार्गों पर सेक्शन डेवलपमेंंट, शासकीय प्रेस का नया भवन, एसडीएम व तहसीलदार ऑफिस बनाया जाना प्रस्तावित है. कंपू स्थित पॉटरीज की जमीन पर करीबन 200 करोड़ रुपये की लागत से हैबीटेट एवं ट्रेड सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है. इसमें कन्वेंशन सेंटर, होटल, व्यवसायिक रिटेल एवं वाणिज्यिक कार्यालय और पार्किंग प्रस्तावित है.