सचिन के साथ की थी टेस्ट क्रिकेट की शरुआत, अब आ गए कोरोना के चपेट में, जाने कौन है ये खिलाड़ी
भोपाल – भारत के लिए एक टेस्ट और 21 वन डे मैच खेलने वाले सलिल अंकोला कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, खबर की जानकारी खुद सलिल ने सोशल मीडिया पर दी है। सलिल ने अपने पोस्ट में लिखा ‘ कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे बड़ी ये बात है की उनके जन्मदिन से एक दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। सलिल ने क्रिकेट के अलावा एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया था।
क्रिकेट से लेकर एक्टिंग तक जाने सलिल की कुछ अनजानी बाते-
सलिल का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था, मात्र 20 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनियाँ में डेब्यू करने वाले सलिल ने कुल 21 वन डे मैच और एक मात्र टेस्ट मैच खेला, 28 की उम्र में सलिल के पैरों में इंजरी हुए जिसके कारण क्रिकेट को उनको अलविदा करना पड़ा उस समय उनका करियर चरम पर था इसके बाद सलिल ने एक्टिंग को करियर के तौर पर अपनाया, एक्टिंग करियर में सलिल फ़ैल हो गए उन्हें समझ नहीं आया ही अच्छे लुक्स के अलावा यहाँ और क्या करना है, फ़ैल करियर के बाद वे डिप्रेशन में चले गए शराब और सिगरेट पीना शुरू कर दिया लेकिन बाद में डिप्रेशन से जीतने में वे कामयाब भी हुए।
सालो बाद चुना फिर से क्रिकेट ही –
बिगबॉस , रियलिटी शो, बॉलीवुड फिल्म में हाथ आजमाने के बाद 2020 में सलिल ने अपने पहले प्यार यानि क्रिकेट को फिर से चुना और उन्होंने मुंबई क्रिकेट चयनकर्ता का रोल एक्सेप्ट किया और अभी काफी अच्छी जिंदगी जी रहे है।