Madhya Pradesh

सच बताओ तो FIR, नहीं तो देशद्रोह, ये शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता ने देश की मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए कहा है कि आज मिडिल क्लास को नीचे घसीटा जा रहा है, लोअर क्लास को गरीब और गरीब वर्ग को भिखारी बनाया जा रहा है. पीसीसी चीफ ने कहा कि स्थिति यह है कि देश में प्रश्न पूछने पर देशद्रोही करार दिया जाता है, सच बताने पर एफआईआर कर दी जाती है.

कमलनाथ आज मैहर प्रवास पर थे. यहां उन्होंने कोरोना वायरस के कारण मौत का शिकार हुए समाजसेवियों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद कमलनाथ ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार को निशाने पर लिया. कमलनाथ ने कहा, ‘आने वाले 30 मई मोदी सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि क्या देश नारो पर ही चलेगा? रोजगार के वादे का क्या हुआ? महंगाई कहां पहुंची?’

कोरोना से हो रही मौतों को लेकर कमलनाथ ने साफ कहा है कि इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘सेकंड वेव की जानकारी महीनों से थी, लेकिन तैयारियां करने के बजाए सरकार चुनावों में लगी रही. इनसे कोई सवाल पूछो तो देशद्रोही कहने लगते हैं, सच्चाई दिखा दो तो एफआईआर कर देते हैं. सरकार आकंड़े क्यों नहीं सामने रखती है.’ कांग्रेस नेता ने यहां एक बार फिर से दोहराया की अकेले मध्यप्रदेश में 1 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौतें हुई है.