EntertainmentNational

अजब गजब- तेलंगाना पुलिस ने दो बकरियों को किया गिरफ्तार

सबको पता है कि पुलिस जुर्म करने वालों को गिरफ्तार करती है। लेकिन आज कल ऐसे मामले आते है जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। कुछ समय पहले ही मालमा सामने आय़ा था कि पुलिस ने दो मुर्गियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हाल ही में फिर से मामला सामने आया है।

हालांकि थाने में उनके मालिकों के आने के बाद उनको छोड़ दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपित बकरियों ने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान ‘हरित हारम’ के तहत लगाए गए जंगली बादाम के 980 पौधों में से 250 पौधों को खा लिया था। इन पौधों को ‘सेव द ट्रीज’ नाम के एक एनजीओ ने करीमनगर के हुजूराबाद में लगाए थे।इस मालमे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि एनजीओ के कार्यकर्ता कयासा विक्रांत ने कई बार इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोनों बकरियों को पकड़ लिया और थाने में लाकर बांध दिया। बाद में उन बकरियों के मालिक दोरनकोंडा राजा पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और दोनों बकरियों को छोड़ दिया गया।

पुलिस ने राजा को सलाह दी है कि वे इन बकरियों को शहर के बाहरी हिस्सों में चरायें। राज्य सरकार की एक पहल है क्योंकि 33 प्रतिशत वन क्षेत्र केंद्र सरकार की तरफ से अनिवार्य कर दिया गया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार ने नए पौधों को लगाने और उनकी देखभाल के लिए करोड़ो रुपये खर्च किये हैं।