सिंधिया जी, हमें नियमित कराइए, वरना हम सड़कों पर उतरेंगे – संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनका वादा याद दिलाया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम 70 हज़ार शिक्षक बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की प्रदेश प्रभारी नीतू सिंह राजावत ने कहा कि कहा कि जिस तरीके से पिछले दिनों कांग्रेस के तत्कालीन नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका समर्थन किया था और कहा था मांगें नहीं मानी गईं तो वे उनके साथ सड़कों पर उतर आएंगे. मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने पार्टी बदल ली. अब उन्हें उम्मीद है जिन मुद्दों को लेकर पार्टी छोड़कर गए हैं. वह भाजपा में पहुंचने के बाद उनकी मांगें पूरी करवाने में उनकी मदद करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजबूरन अतिथि शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ेगा.
शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि अगर उपचुनाव से पहले उनके नियमितीकरण की मांगे नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में 70 हजार अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतरकर बीजेपी का विरोध करेंगे. शिक्षकों का कहना है कि वो लंबे समय से नियमितीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.
गौरतलब है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तब इन्हीं शिक्षकों की आढ़ लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला किया करते थे. वो इन्हीं शिक्षकों को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की धमकी तक दिया करते थे.