Madhya Pradesh

दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, विधानसभा में माँगी जानकारी

जबलपुर : मध्यप्रदेश में दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। विधानसभा सचिवालय से यह जानकारी माँगी गई है कि 26 जनवरी 2001 के बाद किन-किन शिक्षकों के घर तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी कर तीन दिन में पूरी जानकारी भेजने के लिए कहा है। यह भी निर्देश जारी किए हैं कि सभी शिक्षकों की जानकारी उनकी सेवा पुस्तिका और समग्र परिवार आईडी का परीक्षण करने के उपरांत ही तैयार की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो सके। विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 559 के जरिए दो से अधिक बच्चों वाले शिक्षकों और शासकीय सेवकों को शासकीय सेवा के लिए अपात्र घोषित करने की माँग की गई है।


इस पत्र से उन शिक्षकों की नींद उड़ गई है, जिनके घर पर 26 जनवरी 2001 के बाद तीसरे बच्चे का जन्म हुआ है।