Ajab Gajab

तालिबान के ऐसे नियम जो महिलाओं के लिये नर्क से बत्तर हैं

  1. अकेले नहीं जा सकती हैं घर से बाहर

तालिबान राज में महिलाएं अकेले घर से बाहर नहीं जा सकती हैं. घर से बाहर निकलते वक़्त महिला के साथ किसी पुरुष का होना आवश्यक है.

  1. पब्लिक प्लेस पर नहीं कर सकती हैं हंसी-मज़ाक

तालिबान के कब्ज़े वाली जगह पर कोई भी महिला सावर्जनिक रूप से हंसी-मज़ाक नहीं कर सकती है. यहां तक कि महिलाओं के काम पर जाने की मनाही भी हो गई है.

  1. महिलाओं के मेकअप पर भी है पाबंदी

तालिबान की तरफ़ से महिलाओं के मेकअप पर भी नियम बनाये गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान राज में महिलाओं के कॉस्मेटिक उपयोग पर मनाही है. यही नहीं, अगर किसी महिला को दुकान से कुछ लेना है, तो वो ऐसी दुकान पर जायेगी जहां महिला सामान बेच रही हो. महिलाओं का पुरुषों से हाथ मिलाना भी मना है. ज़्यादा जानकारी के लिये आप Revolutionary Association of the Women of Afghanistan की वेबसाइट भी देख सकते हैं.

  1. खिड़की से ताकाझाकी मना है

तालिबानी शासन में महिलाएं घर की बालकनी या छत से बाहर नहीं झांक सकती हैं. उनका बुर्के में रहना बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही तालिबानी इलाके में बने घरों की खिलड़कियों पर पेंट की परत चढ़ा दी जाती है. ताकि कोई भी पुरुष बाहर से अंदर का नज़ारा न देख सके.

  1. हाई हील्स पर है रोक

रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं की हाई हील्स की आवाज़ से पुरुषों का ध्यान भटक जाता है. इसलिये उन्होंने महिलाओं की हील्स पर बैन लगा रखा है. इतना ही नहीं, महिलाओं को तेज़ आवाज़ में बात करने की इजाज़त भी नहीं है.

  1. महिलाओं की तस्वीर और न पोस्टर मिलेंगे

तालिबानी इलाकों में आपको किसी भी जगह महिलाओं की तस्वीर या पोस्टर नहीं मिलेंगे. ब्यूटी पॉर्लर से लेकर संस्थानों तक महिला का एक भी पोस्टर नहीं दिखेगा. यहां तक विज्ञापनों में भी महिला का चेहरा इस्तेमाल नहीं होता है.

  1. आवाज़ उठाने पर कर दी जाती है हत्या

आतंकियों के जुर्म से परेशान होकर अगर कोई महिला हक़ के लिये आवाज़ उठाये, तो उसका मर्डर कर दिया जाता है. RAWA की फ़ाउंडर मीना केशवर कमल नामक महिला ने महिलाओं के हित में खुलकर बोलने की कोशिश की थी, लेकिन 1987 में उनकी हत्या करके उन्हें हमेशा के लिये चुप करा दिया गया.