Entertainment

तारक मेहता: जेठालाल को अब शूटिंग का सेट जैसा अस्पताल लगता है

जहां एक तरफ फिल्मों की दुनिया अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स कि तरफ बढ़ चली है, वहीं महीनों बाद टीवी दुनिया में फिर से शूटिंग और शो के नए एपिसोड्स की वापसी हुई है. सब टीवी पर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी टीवी पर लौट रहा है.  22 जुलाई से तारक मेहता के शो कि फिर से वापसी होगी.  ग्रैंड वापसी के लिए शो की शूटिंग हो चुकी है.

हालांकि, शूटिंग और शूट करने के तरीके पूरी तरह से बदल गए हैं. इस बात को खुद शो के आर्टिस्ट मान रहे हैं. सरकार के द्वारा बताए गए नियमों के तहत ही शूटिंग करनी पड़ रही है. मालूम हो कि सरकार ने टीवी शो या किसी भी शूटिंग की इजाजत के लिए बकायदा गाइडलाइंस जारी की है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेन कैरेक्टर जेठालाल का कहना है कि आज के माहौल में हम जैसे शूटिंग कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि किसी हॉस्पिटल में शूटिंग कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने नए माहौल में शूटिंग का एक्सपीरियंस को साझा किया है. शूटिंग को लेकर दिलीप जोशी का कहना है, ‘ शो के प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी ने सेट पर सभी नियमों के तहत सुविधाएं मुहैया कराई हैं. हमारे टीम बड़ी है, कई लोग एक साथ काम करते हैं इसलिए एहतियात भी ज्यादा रखनी होती है.’