अक्टूबर में आमने-सामने होंगे भारत पाकिस्तान
ओलंपिक खेलों के बीच क्रिकेट की एक बड़ी खबर सामने आई है. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होनी है. दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं.
हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना पक्का है.
ICC की ओर से पिछले महीने ही वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 7 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है.
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप में भारत ग्रुप 2 का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी हैं. इनके अलावा क्वालिफायर ग्रुप को पार कर आने वाली दो टीमें भी इनका हिस्सा होंगी.
इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है. पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते आईसीसी ने वेन्यू को बदल दिया. हालांकि, भारत ही अभी होस्ट है.