Ajab GajabFEATUREDGeneralHealthInternationalLatestNationalNews

भारत के इस राज्य में स्वाइन फ्लू ने बढ़ाई चिंता, सामने आए H1N1 वायरस के मामले, जानें इसके लक्षण!

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में पिछले कई महीनों से बर्ड फ्लू और मंप्स जैसी गंभीर बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन अब देश के एक और हिस्से में एक और बीमारी ने टेंशन बड़ा दी है। दरअसल अब असम में भी स्वाइन फ्लू का प्रकोप देखा गया है। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम में स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आए हैं, जिसके कारण राज्य के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

दरअसल स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, स्वाइन फ्लू एक गंभीर रोग है जो H1N1 वायरस के कारण होता है। इस रोग ने 2019 में महामारी की तरह फैलाव किया था। इसलिए, यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि हम स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी प्राप्त करें और इससे बचाव के उपायों को अपनाएं।

जानिए आखिर क्या है स्वाइन फ्लू?

जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू, जिसे H1N1 फ्लू के वायरस के कारण फैलने वाला रोग माना जाता है, यह गंभीर हो सकता है। दरअसल यह इन्फ्लूएंजा वायरस का एक नया कॉम्बिनेशन है जो सूअरों, पक्षियों, और मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है। वहीं WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2009 में H1N1 फ्लू को महामारी घोषित किया गया था, और उस दौरान इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में करीब 284,400 मौतें हुई थीं।

स्वाइन फ्लू के लक्षण:

तो चलिए जानते हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण क्या होते हैं। दरअसल H1N1 वायरस के कारण होने वाले फ्लू के लक्षण भी अन्य फ्लू वायरस के सामान ही होते हैं, और ये लक्षण संपर्क में आने के लगभग 1 से 4 दिन बाद दिखने लगते हैं।

दरअसल इस बीमारी के लक्षण की बात की जाए तो इनमें डायरिया, खांसी, और बुखार, सिरदर्द और उल्टी का अनुभव, शरीर और मांसपेशियों में दर्द का अहसास, गले में असहजता का अनुभव, आंखों में दर्द और अस्वस्थता का अहसास, थकान और कमजोरी का अनुभव, बहती या भारी नाक की समस्या, पेट में दर्द का अहसास, ठंड लगने और पसीने की समस्या का अनुभव, और लाल आंखें और आंखों से पानी बहने की समस्या शामिल हो सकती है।