BhopalBy-electionMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री ने कहा- महाकाल की कृपा से सत्ता में अदला-बदली हुई

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में कहा कि महाकाल की कृपा से सत्ता में अदला-बदली हो गई और सवा साल में हमारी फिर से सरकार बन गई।

‘पिछली सरकार ने किसानों को धोखा दिया’
पिछली कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए शिवराज ने कहा कि किसानों को कर्जमाफी को लेकर धोखा दिया गया। पिछली सरकार ने बीमे का 2200 करोड़ का प्रीमियम भरा ही नहीं। हम किसान को परेशान नहीं होने देंगे। भावांतर का पैसा भी सरकार देगी। किसानों ने गेहूं की बंपर पैदावार की, इसलिए अन्नदाता को मेरा प्रणाम।

‘मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे’
सीएम ने कहा कि कोई भी मंडी बंद नहीं होगी। कृषि मंडियां चालू रहेंगी। सभी के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे, कोई भी वंचित नहीं रहेगा। दूध उत्पादक के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। हम मप्र को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाएंगे। जल्द ही नई योजना लाएंगे, जिसका लाभ मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगा। नर्मदा-काली सिंध नदियों का पानी मालवा की धरती पर लाकर रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने माधवनगर अस्पताल में नए वार्ड का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए बेड्स की बहुत आवश्यकता थी। अस्पताल में 20 नए आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं। इन बेड्स के कारण गंभीर मरीजों को इनका लाभ मिलेगा। संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, प्रदेश सरकार इसे लेकर लगातार व्यवस्था कर रही है। पूर्व विधायक पारुल साहू के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने सिर्फ धन्यवाद कहा। इसके अलावा फीस को लेकर पालकों की परेशानी पर बोले सबका ख्याल रखा जाएगा।