EntertainmentMadhya Pradesh

सुतापा का इरफ़ान खान के लिये भावुक पत्र

मुंबई: दिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इरफान को याद करते हुए उनके नाम एक पत्र लिखकर कहा कि उनके लिए इस साल को सबसे बुरा बताना मुश्किल है क्योंकि इस साल की शुरुआत में इरफान उनके साथ थे.अपने अभिनय के लिए देश से लेकर विदेश तक में मशहूर कलाकार इरफान खान का निधन कैंसर की वजह से 29 अप्रैल को हो गया. सिनेमा प्रशंसकों के लिए यह एक झटका सा था क्योंकि दर्शक उनके ठीक होने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे. महज 54 साल की उम्र में ‘द लंचबॉक्स’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘द नेमसेक’ में अभिनय के लिए मशहूर यह अभिनेता इस दुनिया से चला गया.इरफान के साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में साथ पढ़ने के बाद जीवन साथी बनी सिकदर ने कहा कि इरफान के बिना नए साल का स्वागत करना उनके लिए बहुत मुश्किल है.उन्होंने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,“2020 को सबसे बुरा साल बताना मुश्किल है क्योंकि इस साल भी तुम मेरे साथ थे.

पिछले साल आज के ही दिन तुम पौधे लगाने में, चिड़िया का घोसला बनाने में मेरे साथ थे. मैं कैसे 2020 को अलविदा कह दूं! इरफान मुझे नहीं पता कि मैं 2021 का स्वागत कैसे करुंगी!!”लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल, 2017 में दिखायी गई इरफान की फिल्म ‘द सॉंग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने तो तैयार है.’पैनोरामा स्पॉटलाइट’ के निर्माता एवं निर्देशक’ अभिषेक पाठक ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम इस फिल्म को दर्शकों को भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देने के रूप में पेश करेंगे.’’ ‘पैनोरामा एंड 70एमएम’ ही फिल्म को 2021 की शुरुआत में भारत में रिलीज करेगा.फिल्म का लेखन और निर्देशन अनूप सिंह ने किया है. अभिनेता इरफान का 54 साल की उम्र में इस साल अप्रैल में निधन हो गया था. वह फिल्म में ऊंट के व्यपारी की भूमिका में नजर आएंगे.