BhopalBy-electionMadhya PradeshPolitics

उपचुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल

राज्य में होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और जोरदार झटका लगा है. सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. गौरतलब है कि उपचुनाव से पहले यह बीजेपी को यह दूसरी बार झटका लगा है. इससे पहले ग्वालियर से भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सतीश सिकरवार भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

पारूुल साहू के पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया है. ट्विट में लिखा गया है, सुरखी सीट से पूर्व बीजेपी विधायक श्रीमती पारुल साहू जी ने आज प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मध्यप्रदेश बचाने की इस मुहिम में आपका स्वागत है.“जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस”.

पारूल साहू के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश की मौजूदा तस्वीर देखने के बाद पारुल साहू ने सच्चाई का साथ दिया और कांग्रेस का दामन थामा है. इनका परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है आज इनकी घर वापसी हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जेब में नारियल रखकर चलते हैं और जहां भी जाते हैं नारियल फोड़ देते हैं और घोषणा कर देते हैं. लेकिन वह केवल घोषणा ही बनकर रह जाती है.