किसानों के समर्थन के लिये सुरेश राजे आये सामने
डबरा: कृषि कानूनों पर जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार आक्रामक रुख अपनाए हुए है. केंद सरकार बार-बार इस बात पर जोर दे रही है कि लागू हुए इन नए कानूनों के बाद भी MSP यानी किसानों को उनके फसल पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था जारी रहेगी. लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार ने नए कानूनों में इसका कहीं जिक्र नहीं किया है. डबरा में किसान आंदोलन में में कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने किसानों का जमकर समर्थन किया और एक साथ खड़े होने की बात कही. सुरेश राजे का कहना है की किसान है तो हम है. किसानों के हक के लिए हमे एकजुट होकर आगे आना होगा.