Sports

सुरेश रैना के परिवार पर हुआ हमला,1 की मौत, बाकियों की हालत गंभीर, पढ़िए

मुंबई : भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं, सुरेश आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे. खबर है कि खिलाड़ी के करीबी रिश्तेदार अस्‍पताल में गंभीर हालत में हैं, जबकि उनके अंकल की मौत हो चुकी है. दरअसल उनके रिश्‍तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था. कथित तौर पर हमला 19 अगस्‍त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया.’

कहा जा रहा है कि इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्‍मी हो गईं और वह अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रही हैं, वहीं आशा देवी के पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई. रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी चोटिल हो गए हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक रैना की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 29 अगस्‍त को सोशल मीडिया पर सुरेश रैना के आईपीएल से हटने जानकारी दी औऱ कहा कि पूरी टीम इस समय में उनके परिवार के साथ है.