BhopalMadhya Pradesh

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कोरोना पॉजटिव, अस्पताल में भर्ती

भोपाल। भोपाल में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री 68 वर्षीय सुरेश पचौरी को कोरोना पॉजटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। भोपाल समेत मध्यप्रदेश् में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनमंख कोरोना जैसे लक्षण हैं। वहीं भोपाल में शनिवार को 229 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद कोरोना के एक्टिव केस अब 1574 पहुंच गए हैं। रविवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि भी हो गई है। ऐसे में अब मौत का आंकड़ा 304 हो गया है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब तक 9559 मरीज ठीक हो चुके हैं। भोपाल में अब रविवार को भी लॉकडाउन नहीं है। ऐसे में अब सभी कुछ सामान्य दिनों की तरह हो गया है। रविवार को लोगों ने आम दिनों की तरह छुट्‌टी का आनंद लिया।

इससे पहले प्रदेश की कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उन्होंने भी अपने संपर्क में आए सभी लोगों को आवश्यकता पड़ने पर जांच कराने के लिए कहा है। प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा सहित कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

अक्टूबर तक साढ़े 6 हजार बेड बढ़ाए जाएंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि अक्टूबर तक मेडिकल कॉलेजों में बेड क्षमता बढ़ा दी जाएगी। बैठक में मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज के लिए अपनाए गए ट्रीटमेंट प्रोटोकाल पर चर्चा की गई। साथ ही कोविड बेड और आक्यूपेसी पर विस्तृत चर्चा की गई। अभी 13 हजार 115 मेडिकल कॉलेज में बेड केपेसिटी है। कोविड के लिए चिन्हित 5397 बेड उपलब्ध हैं। अक्टूबर तक करीब साढ़े 6 हजार बेड बढ़ाए जाएंगे। इसमें 3012 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन के साथ, 2167 एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) बेड और 1335 आईसीयू बेड शामिल हैं।