BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश के मंदिरों में आज होगा सुंदरकांड, बजेगी रामधुन

भोपाल। 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश में भी जबर्दस्त उत्साह है। बीजेपी और कांग्रेस ने 4 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी की है। वहीं राज्य सरकार  ने भी अब सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर दीप जलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


राज्य सरकार के जारी आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी मंदिरों में 4 से 5 अगस्त को मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे, साथ ही राम धुन सुनाई जाएगी. मंदिरों में सुंदरकांड के रिकॉर्ड बजाने की भी अनुमति होगी। मंदिर के पुजारियों ने इस मामले में अनुमति मांगी थी, जिसके बाद सरकार ने निर्देश जारी किए हैं।

राज्य शासन ने इस आदेश के साथ कहा है कि सरकारी रखरखाव वाले मंदिरों में शर्तों के आधार पर अनुमति दी जाएगी। मंदिरों को इस मद में कोई अनुदान नहीं मिलेगा. सुंदरकांड पाठ, दीप जलाने और रामधुन के दौरान कोरोना संक्रमण से सावधानी के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।


शिवराज सरकार के अध्यात्म विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश जारी किया है. दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है। जिन शहरों में टोटल लॉकडाउन है, वहां पर मंदिरों को भी बंद रखा गया है। लेकिन अब राज्य सरकार ने उन सभी मंदिरों में रामधुन बजाने और दिया जलाने की अनुमति जारी की है, जो अनुमति लेकर इस तरीके का आयोजन करना चाहते हैं।