ऐसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे जान आप हैरत में पड़ जाएंगे कि ऐसा भी होता है
हम भारतीयों को रिकॉर्ड बनाना बहुत अच्छा लगता है फ़िर अगर बात हो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की हम भारतीय वहां राज़ करते हैं. एक से एक नायब रिकॉर्ड हमने अपने नाम कर रख रखे हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही 5 रिकार्ड्स के बारे में.
- सबसे बड़ा लड्डू
लड्डू को लेकर हम सबका पागल जग-ज़ाहिर है. साथ ही में सबसे विश्व में सबसे बड़े लड्डू का रिकॉर्ड भी अपने पास है. सबसे बड़े लड्डू को आंध्र प्रदेश के पीवीवीएस मल्लिकार्जुन राव ने बनाया था. ये लड्डू 29,465 किलोग्राम का था और इसे बनाने के लिए बूंदी का इस्तेमाल किया गया था.
- सबसे बड़ी रोटी
सबसे बड़ी रोटी बनाने का रिकॉर्ड जामनगर के दगडू सेठ गणपति सार्वजनिक महोत्सव के नाम है. ये रोटी 145 किलोग्राम की थी.
- दुनिया की सबसे बड़ी बिरयानी
खाने पीने में हम भारतीयों को कोई नहीं पछाड़ सकता. 60 शेफ़ ने मिलकर 1200 किलो बिरयानी बनायी. जो रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया.
- सबसे लंबी पलकों का रिकॉर्ड
चीन की इस महिला का नाम यू जियांक्सिया हैं और इसके नाम सबसे लंबी पलकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. सुनने में जरूर आपको यह अजीब किस्म का रिकॉर्ड लग रहा होगा लेकिन गिनीज बुक में ऐसे रिकॉर्ड्स की भरमार है. साल 2016 में यू जियांक्सिया की ऊपरी बांई पलक की लंबाई 12.40 सेंटीमीटर थी और 14 महीनों बाद उनकी पलक की लंबाई और बढ़ गई है.
- नाक से टाइपिंग करने का रिकॉर्ड
आपने कीबोर्ड पर तो लोगों को बहुत तेजी से टाइपिंग करते देखा होगा. लेकिन भारत के खुर्शीद हुसैन ने नाक से कंप्यूटर पर सबसे तेज टाइप करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. कुछ लोग तो हाथ से भी अच्छी टाइपिंग नहीं कर पाते ऐसे में नाक से टाइपिंग करना कितना मुश्किल है इसकी कल्पना आप खुद कर सकते हैं. दरअसल, खुर्शीद ने कुछ सेकंड में ही 103 कैरेक्टर टाइप किये थे और उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हैं.