Entertainment

आमिर खान को रिटायर करके उनपर मुक़दमा चलाए PM मोदी : सुब्रमण्यम स्वामी

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आए दिन अनचाहे कारणों के चलते विवादों में बने रहते हैं. ऐसे में एक्टर इन दिनों अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं. आपको बता दें, एक्टर ने रविवार के दिन तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से खास मुलाकात की. इस खास मुलाकात की कुछ खास तस्वीरों को तुर्की की प्रथम महिला एमीन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसके बाद आमिर खान को खूब आलोचना भी झेलनी पड़ रही है.

दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ में अपना बयान दे चुके हैं, यही कारण है कि आमिर और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात के चलते भारत के सोशल मीडिया यूजर्स में बेहद नाराजगी का आलम देखने को मिल रहा है. ऐसे में राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने आमिर खान को बॉलीवुड के 3 मुस्केटियर में शामिल करते हुए कहा है कि, शाहरुख, सलमान और आमिर खान को अब रिटायर हो जाना चाहिए फिर इनपर मुकदमा चलना चाहिए, और PM मोदी को इन्हें तब भी माफ़ नहीं करना चाहिए अगर कोई रोने लगे तब भी इन्हें माफ़ न किया जाए .

सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को साल 2018 में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे से भी जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल उस समय नेतन्याहू ने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की थी लेकिन शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने इस मुलाकात का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. सोशल मीडिया पर एक धड़े का ये भी मानना है कि इजरायल जो कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का साथ दे चुका है, उस देश के राष्ट्रपति से आमिर खान मिलने से मना कर चुके हैं वहीं वे तुर्की की प्रथम महिला के मेहमान बनकर खुश हैं. इस मामले में सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं.