ग्वालियर कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने गेट पर जड़ा ताला, धरने पर बैठे छात्र
ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय में छात्रों ने गेट पर ताला जड़ दिया है. छात्र महाविद्यालय के मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए. ये छात्र कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. परीक्षा इसी महीने 11 फरवरी को हुई थी. इसमें टॉप 20 में भिंड-मुरैना के छात्र रहे. ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के छात्र कृषि मंत्री से परीक्षा की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है धांधली के कारण एक ही इलाके के छात्र मेरिट में आए हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएँगी, तब हम धरना देंगे.