Gwalior newsMadhya Pradesh

एमपी रोजगार पोर्टल में तकनीकी खराबी से कई प्रतियोगी फार्म नहीं भर पाये विद्यार्थी

ग्वालियर: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षक अंतिम तिथि 22 जनवरी थी एवं लोक सेवा आयोग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जैसी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थियों को रोजगार पंजीयन कराना होता है. लेकिन मॉय एमपी रोजगार पोर्टल में तकनीकी खराबी की वजह से अभ्यार्थी पंजीयन नहीं करा पा रहे है. इससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है. एेसे में अगर आवेदन करने की अंतिम तिथि निकल गई तो कई विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके लिए रोजगार कार्यालय की अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार संचालनालय मध्यप्रदेश ने विद्यार्थियों शिकायतों को देखते हुए विज्ञापन जारी किया है.जिसके माध्यम से सूचित करते हुए कहा गया है कि रोजगार पंजीयन अनिवार्यता के कारण,रोजगार पंजीयन कराने वाले आवेदकों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण मॉय एमपी रोजगार पोर्टल के सर्वर में एक समय एक साथ 75 हजार से अधिक आवेदक हिट कर रहे हैं. इस वजह से वेबसाइट बहुत धीमी हो जाती है एवं पंजीयन करने में असमर्थ हो जाती है. सर्वर पर गति बढाने के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है. पोर्टल पर हर दिन पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है. इससे आगामी दिनों में सर्वर पर लोड कम होते जाने की संभावना है. सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के लिए पुलिस आरक्षक भर्ती की तिथि भी आगे बढाने की कार्यवाही चल रही है.