Madhya PradeshNews

छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा, गिरफ्तारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस का कहना कोई नहीं हुआ गिरफ्तार

प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाते हुए कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर हंगामा किया. यह हंगामा एक साथ प्रदेश के सभी कृषि कॉलेज के छात्रों ने अपने-अपने जिलों में किया है. हंगामा के दौरान छात्रों की अफसरों से बहस भी हुई.

लिखित शिकायत करने वाले छात्रों के नाम उजाकर करने पर छात्र आक्रोशित थे. पर हंगामा और ज्ञापन के बाद छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर गफलत की स्थिति बन गई है. छात्रों को बस में भरकर ले जाने का एक फोटो तत्काल बाद सोशल मीडिया पर आया और मैसेज चला कि पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार किया है, पर पुलिस का कहना है न कोई गिरफ्तार है न ही कोई मामला दर्ज है.

सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की खबर

प्रदर्शन के तत्काल बाद ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा. जिसमें बताया गया था कि कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब इस मामले में पता किया तो जानकारी मिली कि न तो छात्रों को थाना ले जाया गया न ही जेल. इस पर इसे गिरफ्तारी कैसे माना जा सकता है. कुछ देर बाद छात्रों की तरफ से ही बयान आया कि वह बस में लिफ्ट लेकर कलेक्ट्रेट से शहर की तरफ आए थे.