Madhya Pradesh

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाए जा सकते हैं सख्त कदम

राज्य में कोरोना वायरस का विस्फोट एक बार फिर हो गया है. हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं. पहली बार एक दिन में इस साल के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1502 नए केस सामने आए है, इनमें से अकेले भोपाल में ही 362 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसी नौबत न आने दें, जिससे उन्हें दोबारा लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने पड़े. वहीं इंदौर की बात करें तो 387 नए मामले सामने आएं हैं. जबलपुर में 124, तो बैतूल में 58 केस मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना मरीज की संख्या रोज़ बढ़ रही है. आज सुबह एक समीक्षा बैठक की है और शाम को फिर एक और समीक्षा बैठक करेंग. हम मेरी होली मेरे घर अभियान चला रहे हैं. संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे.
सीएम ने कहा कि वो सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखकर कोरोना में सहयोग करने के लिए कहेंगे. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कोरोना को रोकने की. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जल्द ही सख्त कदम उठाने के भी सीएम ने संकेत दिए.