EntertainmentNational

यहां मिले अजीब सी खोपड़ी वाले कंकाल

पेरू में मिली अजीब सी दिखने वाली यह लम्बी खोपड़ी पृथ्वी पर दूसरे ग्रह से आए एलियंस का प्रमाण है. एक से ज्यादा संख्या में दिखाई दे रहे कंकालों को देख यूजर्स भी हैरान हैं वहीं, विशेषज्ञों का इसे लेकर कुछ और ही कहना है.

लोगों ने कहा एलियंस के हैं कंकाल कई इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि शंकु के आकार की खोपड़ी वास्तविक प्रमाण है कि एलियंस पृथ्वी पर आए थे. हालांकि फेसबुक से खोपड़ी वाला पोस्ट अब हटा दिया गया है, खोपड़ी में आंखों के गड्ढे को देखो यह 100 प्रतिशत एलियंस ही हैं.

1920 के दशक में खोजे गए थे और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. जब 1920 के दशक में पेरू के पुरातत्वविद् जूलियो सी टेलो ने हुआनकेवेलिका में कंकालों की खोज की थी. खोपड़ी के असामान्य आकार ने इंटरनेट कई तरह की आशंकाओं को जन्म दिया है. हालांकि खोपड़ी को लेकर किए जा रही सभी दावों को विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया.

विशेषज्ञों का मानना है कि मस्तिष्क की हड्डियों की अजीब बनावट विकृति या सिर के बंधन का परिणाम हो सकता है. यहां बंधन से अर्थ है कि सिर पर किसी कपड़े या बैंड के लगातार इस्तेमाल से हड्डियों का आकार भी उसी आकार में बदल गया हो. पेरू के दक्षिणी तट पर और पेरू में अन्य जगहों पर पूर्व-हिस्पैनिक लोग हजारों वर्षों से इस अभ्यास में लगे हुए हैं. यहां जानबूझकर सिर को आकार देना शरीर के सांस्कृतिक संशोधन का एक रूप है जो अलग-अलग चीजों को चिह्नित करता है, जैसे किसी की पहचान पारित होने का संस्कार और पेशा.