Ajab Gajab

दुनिया के अजीबो गरीब कानून, कहीं आलू खरीदना बैन तो कहीं टॉयलेट फ्लश करना

दुनिया भर में ऐसे कई देश हैं जिनके कानून के बारे में आप सुनकर अपना सर पकड़ लेंगे. बहुत ही अजीबोगरीब और बेतुके से हैं यह कानून.
आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन से हैं यह अजीब कानून।

चुइंग गम पर बैन

क्या कभी आपने चुइंग गम पर बैन के बारे में सुना है? सिंगापूर की सरकार अपने देश को साफ़ रखना चाहती है इसलिए उन्होंने इस पर बैन लगा दिया.

‘बीच’ पर नहीं ला सकते चप्पल

‘बीच’ पर चप्पल न ले जाने का यह कानून इटली का है. यह सुनने में तो अजीब लगता है लेकिन इसके पीछे भी है एक वजह. दरअसल इटली में अधिकतर लोग बीच पर रबर की बनी चापल्लों में जाया करते हैं. चप्पल पहनने पर कोई दिक्कत नहीं, असली दिक्कत शुरू होती है जब चप्पल पानी में भीग जाएं. चप्पल के भीगते ही उसमें से घर्षण की आवाज़ें आने लगाती हैं. उन आवाजों से बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं, इसलिए उन्हें बीच पर बैन कर दिया गया है.

आलू खरीदने पर हो सकती है जेल

यह अजीब कानून है पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का. ऑस्ट्रेलिया में आलू की मात्र बहुत कम है इसलिए इस पर बहुत सख्ती रखी जाती है. कहते हैं कि उस जगह पर एक आदमी सीमित मात्रा में ही आलू लेकर घूम सकता है.

अपने घर में भी आज़ादी नहीं

सिंगापुर में एक और कानून है जो शायद काफी लोगों को पसंद नहीं आएगा. दरसल सिंगापुर में कोई भी व्यक्ति अपने घर के अंदर भी निर्वस्त्र नहीं घूम सकता. कोई भी अगर ऐसा करता है तो उसे या तो जुर्माना देना होगा वरना जेल जाना होगा. यह इसलिए है क्योंकि सिंगापुर में इसे ‘पोर्नोग्राफी‘ माना जाता है और सिंगापुर में काफी पहले ही पोर्नोग्राफी से जुड़ी हर चीज़ पर बैन है.

मुर्गी पहले सड़क पार करेगी

जॉर्जिया में लोगों को शायद मुर्गियां बुहत प्यारी हैं, इसलिए उन्होंने उनके लिए अलग से बनाया है एक कानून. वहां के कानून के मुताबित अगर कोई मुर्गी सड़क पार कर रही है तो आपको अपनी गाड़ी रोक कर पहले उसे जाने देने होगा. ऐसा अगर नहीं किया तो आप जेल भी जा सकते हैं.

पत्नी का जन्मदिन भूलने पर सजा

पतियों के साथ यह हमेशा की परेशानी रहती है कि वह पत्नी का जन्मदिन भूल जाते हैं. जन्मदिन भूल जाने पर वैसे तो पति पत्नी के बीच छोटी-मोटी अनबन ही होती है लेकिन ‘समोना‘ में यह बन सकता है आपका जेल जाने का कारण! वहां पर इसे कानून का उलंघन माना जाता है. यह एक महत्वपूर्ण नियम के तौर पर वहां लागू है.

‘हंसो’ नहीं तो जेल जाओ

मिलान की सरकार शायद अपने लोगों को हर समय हँसते हुए और खुश देखना चाहती थी, इसलिए यह अजीब रूल बनाया. मिलान के एक रूल के मुताबिक़ वहां का हर एक नागरिक खुश दिखना चाहिए. किसी को कोई परवाह नहीं है कि आपकी समस्या क्या है, कुछ भी हो बस चेहरे से मुस्कान गायब नहीं होनी चाहिए.

सरकार रखेगी बच्चे का नाम

हर माँ-बाप चाहते हैं कि अपने बच्चे का नाम वह खुद से रखें, लेकिन ऐसा डेनमार्क में नहीं कर सकते. वहां पर पर्सनल नाम पर एक अलग से कानून है. उस कानून के नियमों के अनुसार अपने दिल से कोई भी बच्चे का नाम खुद नहीं रख सकता, फिर चाहे वह उसके माता-पिता ही क्यों न हो. वहां की सरकार माता-पिता को एप्रूव्ड नामों की एक लिस्ट देती है जिसमे से उन्हें बच्चे का नाम चुनना होता है.

पैडल से नहीं उतार सकते पैर

मैक्सिको सरकार ने साइकिल सवारों को दुर्घटना से बचाने के लिए इस कानून को शुरू किया. इसके अंतर्गत कोई भी साइकिल सवार साइकिल चलते समय पैडल से अपने पैर नहीं हटा सकता. कहते हैं कि साइकिल सवार जब पैडल से पैर हटाता है तो उसका बैलेंस बिगड़ने के ज्यादा चांसेस होते हैं. मेक्सिको में साइकिल दुर्घटनाओं के पीछे यही वजह मानी गई.

खड़े-खड़े बीयर नहीं पी सकते

यह अमेरिका के टेक्सस शहर का कानून है, इसके तहत कोई भी व्यक्ति खड़ा होकर एक बार में तीन सिप से ज्यादा बीयर नहीं पी सकता. ऐसा करने वाला गुनहगार माना जाएगा.

रात में फ्लश नहीं कर सकते इस्तेमाल

यह स्विट्ज़रलैंड का सबसे वाहियात कानून है. स्विट्ज़रलैंड में कोई भी रात के 10 बजे के बाद टॉयलेट का फ्लश इस्तेमाल नहीं कर सकता.