Religious

चप्पल सीधी कर दो वरना लड़ाई होगी?

अकसर आपने किसी न किसी को घर में कहते सुना होगा की चप्पल सीधी कर दो वरना घर में झगडे होंगें. क्या सच में इसके पीछे कोई लॉजिक है. क्या वाकई ऐसा होता है की झगड़े हों इसकी वजह से, या फिर यह एक कहावत है. 

मम्मी के लॉजिक हम बचपन से सुनते आ रहे हैं की चप्पल सीधी कर दो वरना लड़ाई होगी इससे ज्यादा आज तक कोई कारण इसका पता नहीं चला, देखिये चप्पल एक ऐसी चीज़ है जिसको रखने से लेके पहनने का तरीका एक रिवाज़ सा बन जाता है.

जूते और चप्पल आपके रहन सहन का सलीका बताते हैं?

घर में जूते रखने के लिए एक स्थान रखें. जहां पर परिवार के सभी सदस्य सलीके से अपने जूते पहनें और उतारें. जिन लोगों के घर में जूते इधर-उधर बिखरे रहते हैं, वहां शनि की अशुभता का प्रभाव रहता है. शनि को पैरों का कारक माना गया है इसलिए पैरों से सम्बद्ध रखने वाली किसी भी वस्तु को साफ़-सुथरा और यथाक्रम रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र क्या कहता है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में गंदगी रहती है या चप्पल जूते उलटे रखने की आदत होती है वहां कई प्रकार की आर्थिक हानि होती हैं और हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है. जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तब हमारे जूते-चप्पलों में गंदगी लग जाती है जिसे लेकर हम घर आ जाते हैं. काफी लोग घर में जूते-चप्पल पहनते हैं जबकि शास्त्रों के अनुसार घर में नंगे पैर ही रहना चाहिए क्योंकि घर में कई स्थान देवी-देवताओं से संबंधित होते हैं उनके आसपास जूते-चप्पल लेकर जाना शुभ नहीं माना जाता है.

चप्पल का उल्टा होना

 माना जाता है कि जिस व्यक्ति की चप्पल उल्टी हो गई है उसे सीधा ही न करें तो वो व्यक्ति बीमार पड़ जाता है. जिसका गहरा प्रभाव शरीर और दिमाग पर पड़ता है.

जूते से जुड़े अन्य अंधविश्वास : (इनमे कोई सच्चाई नही है)

1. जूते या चप्पल को कई लोग नजर और अनहोनी से बचने का टोटका भी मानते हैं इसीलिए वे अपनी गाड़ी के पीछे निचले हिस्से में जूता लटका देते हैं.

2. कुछ लोग मानते हैं कि शनिवार को किसी मंदिर में चप्पल या जूते छोड़कर आ जाने से शनि का बुरा असर समाप्त हो जाता है.

3. जूता सुंघाने से मिर्गी का दौरा शांत हो जाता है.

4. रात भर चप्पल उल्टी पड़ी रहने पर उसमे शैतान बैठता है.