Madhya Pradesh

खुले में शौच को लेकर चली लाठियां, 10 घायल

भारत सरकार 2022 तक देश को खुले में शौच मुक्त करना चाहती है. लेकिन अभी भी काफी काम बकाया है. गांवों में बड़ी मात्रा में लोग खुले में शौच करने जा रहे हैं. हालांकि हद तो तब हो गयी जब खुले में शौच को लेकर डंडे-लाठियां चल गयीं. जिसमे कई लोग घायल हो गए.
शिवपुरी जिले के एक गांव में बच्चे के खुले में शौच करने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. गांव में तनाव का माहौल है, जिसके चलते सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के गांव रंधीर में एक बच्चा सड़क किनारे बैठकर शौच कर रहा था. वहीं सड़क के पास गांव के ही अन्य लोग हैंडपंप सुधार रहे थे. आरोप है कि हैंडपंप सुधार रहे लोगों ने खुले में शौच कर रहे बच्चे में पत्थर मार दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों की महिला और पुरुष एक दूसरे पर पत्थर, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े. जैसे ही इस संघर्ष की सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं खूनी संघर्ष के बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालात को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.