Madhya Pradesh

धूमधाम से मनाया जायेगा प्रदेश का 66 वां स्थापना दिवस

प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज कई कार्यक्रम होंगे. इस बार स्थापना दिवस को आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर मनाया जाएगा. भोपाल में सिंगर मोहित चौहान प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण शाम 6.30 बजे से सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क एमपी और कल्चर डिपार्टमेंट के फेसबुक, टि्वटर सहित सभी संबंधित चैनलों पर किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी.

जानकारी के मुताबिक, राज्य स्तर पर “मध्यप्रदेश उत्सव” का आयोजन बड़े स्तर पर लाल परेड ग्राउंड पर शाम 6:30 बजे से किया जाएगा. आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में कार्यक्रम होगा.

इस कार्यक्रम में उनके करीब 275 साथी कलाकार नृत्य-नाट्य प्रस्तुत करेंगे. यह कार्यक्रम लाइट एंड शो के फॉर्मेट में करीब 50 मिनट तक होगा. कार्यक्रम में वीवीआईपी लाल परेड ग्राउंड के सत्कार द्वार से आ-जा सकेंगे, वीआईपी के लिए सत्कार द्वार और आईटीआई द्वार की व्यवस्था की गई है. जबकि, आम लोग विजय द्वार से आ-जा सकेंगे. कार्यक्रमों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा.

उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर सभी जिलों में होंगे बड़े स्तर पर कार्यक्रम

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई. हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्रतम गति से गतिमान हो, हम सब मिलकर प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान दें. आइये, नवनिर्माण में जुट जायें. बता दें, उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर सभी जिलों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे.

मुख्य रूप से आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केंद्रित गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि आयोजित किए जाएंगे. प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को सोमवार रात लाइट से रोशन किया जाएगा.