राज्य सरकार चला रही है बिजली कटौती योजना – कांग्रेस
बीते दिनों बिजली कटौती का मुद्दा खूब चर्चा में रहा. अब शुक्रवार को बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान हुई बिजली कटौती के बाद विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “बिजली के तारों में तो करंट नहीं है पर बिजली के बढ़े हुए बिलों में जरूर करंट है.” जिस पर भाजपा की तरफ से तीखा पलटवार किया गया है.
क्या बोले कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय की लाइट जाती है तो सरकार नकार देती है पर अब बीजेपी के खुद के कार्यक्रमों की बत्ती गुल हो रही है. वही भी बिजली मंत्री के गृह जिले में यह हालात हैं. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कोल माफिया और बिजली माफिया मिलकर जनता को लूट रहे हैं. प्रदेश में बिजली कटौती योजना चल रही है.
राज्यमंत्री के कार्यक्रम में गुल हुई थी बिजली
शुक्रवार को ग्वालियर के बालभवन में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा बतौर अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान दो बार अचानक लाइट चली गई. इस पर उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने भी स्वीकार किया कि प्रदेश में बिजली की कमी है. उन्होंने कहा कि इस बार कम बारिश की वजह से डैम खाली हैं. इससे बिजली की कमी है. सरकार जल्द ही इसकी पूर्ति करेगी.