Ajab GajabBhopalBy-electionFEATUREDFemaleGeneralLatestNationalNewsPolitics

राजस्थान से राज्यसभा जायेंगी सोनिया गांधी, नामांकन भरा, कांग्रेस और भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार…

नई दिल्ली : राज्य सभा में खली हुई सीटों के लिए आज नामांकन भरे जा रहे हैं, कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, कांग्रेस ने सोनिया गांधी को अब राजस्थान से राज्यसभा भेजना निश्चित किया है, सोनिया गांधी ने आज जयपुर पहुंचकर राज्यसभा के लिए नामांकन भरा,  कांग्रेस ने कुल 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है वहीं भाजपा ने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

कांग्रेस के चार नामों का ऐलान 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से AICC ने एक प्रेस रिलीज जारी कर नामों का ऐलान किया, इसमें सोनिया गांधी को राजस्थान से , डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार से, अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से और चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है , सोनिया गांधी ने आज जयपुर पहुंचकर राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन फॉर्म दाखिल किया उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका भी थे ।

भाजपा ने घोषित किये पांच उम्मीदवार 

उधर भाजपा ने मध्य प्रदेश से चार और ओडिशा से एक उम्मीदवार घोषित किया, पार्टी महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी प्रेस रिलीज में भाजपा ने डॉ एल मुरगन , उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को मध्य प्रदेश से एवं अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।