NationalSports

आईपीएल 2020 का आगाज जाने कुछ रोचक बातें –

आईपीएल 2020 इस बार संयुक्त अरब अमीरात में –

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार आईपीएल भारत में ना होकर यूएई में खेला जाएगा. इस बात की पुष्टि BCCI और
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने की है. यूएई विश्व भर में सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है. आज के समय में इसी वजह से IPL का 13 वां संस्करण इस बार यूएई में खेला जाएगा.

IPL 2020 की अनुसूची –

19 सितम्बर से 9 नवंबर तक होने वाले IPL मैच में कुल 8 टीम शामिल होंगी. शाम वाले मैच 7:30 बजे और दिन वाले मैच 3:30 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होंगे. वहीं IPL 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर 2020 को खेला जाएगा. यह पहला आईपीएल फाइनल होगा जो, वीकेंड पर नहीं होगा. आईपीएल के मैच यूएई के मुख्य शहर जैसे शारजाह , दुबई तथा अबुधाबी जैसे जगह पर मैच खेले जाएंगे. वही टीवी पर इसका टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर उपलब्ध होगी.

क्या बदलाव नज़र आएगा IPL 2020 में ?

भारत से हजारों मील दूर होने वाले IPL के एडिशन में काफी कुछ आपको बदला नज़र आएगा. स्टेडियम में दर्शक होंगे या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर दर्शक होंगे भी तो सामाजिक दूरी बनाये रखना एक बड़ी चुनौती होगी. साथ ही साथ प्लेयर्स को कोरोना से सुरक्षित रखना भी एक चुनौती बन के सामने आएगी.

तालाबंदी और महामारी के बीच जनता को IPL का तोहफा –

लम्बे समय से देश में क्रिकेट फैंस को न ये खेल बाहर जाकर खेलने को मिला है और ना ही अपने मनपसंद क्रिकेटर को वो टीवी पर लाइव खेलते देख पाए हैं. इसी बीच अगर IPL होना जैसे एक तोहफ़े के जैसा है. 53 दिनों तक चलने वाले इस लीग में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने टीम चिन्नई के साथ मैदान में उतरेंगे. जिसका धोनी के फैंस को लम्बे समय से इंतजार था. इसके साथ ही साथ इस बार विराट कोहली समर्थको ने दावा किया है की इस बार रॉयल्स चैलेंजर IPL 2020 की विजेता होगी.