कुछ गुफ़्तगू करते हैं पगारा डैम के साथ, जरूर जाइये
ग्वालियर: आइये कुछ गुफ़्तगू करते हैं पगारा डैम के बारे में, यह डैम ग्वालियर से करीब 80 किमी दूर जौरा में स्थित है. करीब 2 से ढाई घंटे में हम पगारा डैम पहुंचे. यह एक ऐसी जगह है जहां प्रकृति आपको अपने ओर बुलाती है और स्वागत करती है. पगारा अपने कुदरती मनमोहक दृश्यों से सैलानियों को आकर्षित करता है. यहां ट्रैवल फोटोग्राफी की जा सकती है. जो लोग आज भी असली ग्रामीण शैली का आनंद लेना चाहते हैं उन्हें यहां अवश्य आना चाहिए. यहां शहरीकरण के कदम अभी तक नहीं पड़े हैं. गांव के लोग डैम में नौका चलाते हैं, सैलानी भी नौका भ्रमण का आनंद उठा सकते हैं. बाइक से आने वालों के लिए यह एक अच्छा ट्रेवल डेस्टिनेशन है. यहां ट्रैकिंग भी की जा सकती है. रास्ते में बीहड़ का नजारा भी देखा जा सकता है. यह डैम दिल्ली आगरा के नजदीक है. डैम पर दिनभर बिताकर हम शाम को लौट आए. यहां खाने-पीने की सुविधा नहीं है. इसलिए अपने साथ नाश्ता व खाने की सामग्री साथ ले जायें.
जाने का साधन: पगारा डैम पहुंचने के लिए खुद की कार या टैक्सी के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है. जो बाइक लवर्स हैं, वह अपनी बाइक से यहां जा सकते हैं. यहां सुबह जाकर शाम को लौटना बेहतर रहेगा.