Ajab GajabMadhya Pradesh

फ्लिप्कार्ट से मंगाया साबुन, लेकिन ग्राहक को मिला Realme Pad

हाल ही में खबर सामने आई थी कि एक व्यक्ति ने फ्लिप्कार्ट की Big Billion Days Sale में एप्पल iPhone 12 ऑर्डर किया था लेकिन बॉक्स में उसे निरमा कंपनी का साबुन मिला. 51,000 रुपये के आईफोन के बदले में साबुन मिलने की इस घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स पर सवाल खड़े किए थे. वहीं अब एक और ऐसी ही रोचक खबर सामने आ रही है कि एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से साबुन मंगाया था लेकिन बदले में उसे Realme Pad मिला.

साबुन के बदले मिला फोन

इस रोचक वाकये को अमित नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए शेयर किया है. ट्वीटर पर रियलमी पैड की फोटो पोस्ट करते हुए इस व्यक्ति ने ‘Ordered soap bars from Flipkart and I got this instead’ लिखा है. यानी कि उसने फ्लिपकार्ट पर साबुन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसे Realme Pad मिला है. फोटो में रियलमी पैड और उसके बॉक्स की तस्वीर दिखाई गई है। ट्वीट में अमित ने ‘What a scam’ भी लिखा है.

अमित के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए फ्लिपकार्ट ने उसे ऑर्डर डिटेल्स शेयर करने की बात कही। लेकिन फ्लिपकार्ट का कमेंट आने के बाद पूरा वाकया ही बदलता नज़र आया. अमित ने फ्लिपकार्ट का जवाब आने के बाद लिखा कि, ‘जल्दी रिप्लाई करने के लिए शुक्रिया, लेकिन ट्वीट में सच्चाई नहीं बल्कि मजाक किया गया है.’ अमित ने लिखा कि उसने Realme Pad ही ऑर्डर किया था और उसे यह एक दिन पहले ही प्राप्त हुआ है. अपने ट्वीट में अमित ने #Flipkart और #BigBillionDays को यूज़ किया है. 

Flipkart पर कसा तंज

शख्स के इस ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उसने सिर्फ फ्लिपकार्ट पर तंज कसते हुए यह पोस्ट की है. शॉपिंग साइट से उसने Realme Pad की मंगाया था और उसके सामान की सही डिलीवरी हुई है तथा कंपनी या शिपिंग डिपार्टमेंट की ओर से किसी भी तरह की गलती नहीं हुई है. महज फ्लिपकार्ट का मजाक बनाने के लिए किए इस ट्वीट पर लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.