स्मृति ईरानी ने दी राहुल गांधी को चुनौती, कहा ‘अगर UPA बनाम मोदी शासन पर डिबेट हो, तो बुलाने पर भी नहीं आएंगे राहुल गांधी’
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित नमो युवा महासम्मेलन में अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बुलाकर UPA और मोदी सरकार के कार्यकाल पर बहस करने के लिए चूनौती दी है। दरअसल स्मृति ने कहा कि इस बहस से जनता को सच्चाई का पता चलेगा और वे इसे समझ सकेंगे की UPA और मोदी सरकार में क्या अंतर है। इस दौरान मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर राजनितिक वार किए।
क्या है स्मृति ईरानी की चुनौती:
दरअसल इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर वह राहुल गांधी को इस बहस के लिए बुलाएं, तो यकीन है कि राहुल गांधी नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, “वे BJP के एक मामूली कार्यकर्ता के सामने भी नहीं टिक पाएंगे। मैं गारंटी देती हूं कि अगर BJP युवा मोर्चा का कोई कार्यकर्ता राहुल गांधी के सामने बोलना शुरू कर दे तो उनकी बोलने की ताकत खत्म हो जाएगी।”
वहीं इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पार्टी मेनिफेस्टो में दी गई 3 मुख्य घोषणाओं को पिछले 10 सालों में पूरा किया है। उनमें जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना, संसद में महिला आरक्षण लाना और राम मंदिर का निर्माण शामिल है।
वहीं सरकार की नीतियों को लेकर स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिबद्धता में खरा उतरकर भारत के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, “मोदी ने हर गारंटी पूरी की है। अब आपको ‘अब की बार 400 पार’ की गारंटी लेनी है।”
140 करोड़ लोग मोदी का परिवार:
स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री को लेकर लालू प्रसाद यादव के तंज का जवाब दिया। और इसको लेकर उन्होंने कहा की, “PM मोदी ने प्रधान सेवक बनकर भारत के लिए काम किया है। INDI गठबंधन के चारा चोर ने कहा कि उनका (PM मोदी का) कोई परिवार नहीं है। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि हम सब मोदी का परिवार हैं। ये युवा मोदी का परिवार हैं। भारत के 140 करोड़ लोग उनका परिवार हैं। कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।”