Gwalior newsMadhya Pradesh

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का स्मार्ट सिटी की सलाहकार समिति ने किया निरीक्षण

ग्वालियर: मोतीमहल स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का स्मार्ट सिटी की सलाहकार समिति ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होने वाले कार्यों की जानकारी ली.
स्मार्ट सिटी के सलाहकार समिति के सदस्य राजेंद्र सेठ, कुलवीर भारद्वाज, हरिमोहन पुरोहित, रमेश पठारिया आदि ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने बताया कि शहर में लगे आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मॉनीटर किया जाता है. इसके साथ ही कैमरों की मदद से ई-चालान भी किए जाते हैं. वहीं ट्रैफिक में सुधार करने के लिए बनाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी समिति के सदस्यों को दी गई. इसमें बताया गया कि आधुनिक ऑटमैटिक ट्रैफिक लाइट्स, मार्ग के अनुरूप डिवाइडर, जेब्रा क्रॉसिंग आदि को विशेष तकनीक की सहायता से विकसित किया जा रहा है. इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है. सीईओ जयति सिंह ने बताया कि जल्द ही व्यापारियाें को कचरा उठाने वाली गाड़ी के आने की सूचना मोबाइल पर एसएमएस द्वारा मिलने लगेगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम से शहर के लोगों को अन्‍य सुविधाएं भी मिलेंगी. जिससे शहर के लोगों को फायदा मिलेगा और उनकी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. स्‍मार्ट सिटी शहर की व्‍यवस्‍थाओं को लगातार सुधार रही है और शहर को सुंदर बनाने का प्रयास कर रही है.