BhopalMadhya Pradesh

नीमच में गूंजे नरोत्तम मिश्रा को गोली मारो के नारे,गृह मंत्री बोले कोई परवाह नही,कार्यवाही जारी रहेगी

भोपाल: नीमच में दंगाइयों पर जारी कार्यवाही के खिलाफ निकले जुलूस में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ गूंजे गोली मारने के नारों पर मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में शांति भंग करने की इजाज़त किसी को नही दी जाएगी रही बात धमकी की तो उन्हें इन बातों की कोई परवाह नही है, हमारी कार्यवाही जारी रहेगी।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब हम समाज सेवा के लिए राजनीति में आते है तो हम समाज सेवा के अपने फ़र्ज़ से पीछे नही हट सकते है।इसलिए अपने फ़र्ज़ पर हम ईमानदारी से डटे है रही बात धमकियों की तो हम अपने काम मे डटे रहेंगे भले ही कोई हमे आतंकवादी कहे या गोली मारने की बात करे हमे कोई परवाह नही है। अपनी अंतिम सांस तक वह अपने फ़र्ज़ पर डटे रहंगे।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की अशांति भंग करने वाले तत्त्व यह अच्छे से समझ ले कि हम किसी भी हालत में शांति भंग नही होने देंगे ।प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए हम किसी भी सीमा तक जा सकते है यह वह तत्व अच्छे से समझ ले। हमारी कार्यवाही को लेकर भड़ास निकालने वालो की हम परवाह नही करते है।

गृह मंत्री ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही जारी है और आगे भी जारी रहेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नही जायगा।खरगोन में अब पूर्ण शांति है। जिला प्रशासन अपने हिसाब से कर्फ्यू में ढील दे रहा है।वहा हालात तेज़ी से सामान्य हो रहे है।